गूगल मैप जिसकी सहायता से आप दुनिया भर के  किसी भी अनजार शहर में आराम से घूम-फिर सकते हैं, उसके बारे में कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं, लेकिन यह सब तभी संभव है जब अापके पास इंटरनेट कनेक्‍शन हो, लेकिन कभी अगर आप ऐसी जगह पर जा रहे हो, जहॉ पर आपको गूगल मैप की आवश्यकता  पडे और  वहॉ इन्‍टरनेट न हो तो ? तो कोई बात नहीं आप वहॉ गूगल मैप को ऑफ़लाइन यूज सकते हैं, साथ ही अपने कस्‍टम मैप तैयार कर गूगल ड्राइव या अपने कम्‍प्‍यूटर में सेव भी  कर सकते हैं – 



 

  • गूगल ड्राइव में आप एक नया आप्‍शन जोडा गया है, जिसका नाम है Google My Maps 
  • इसके लिये सबसे पहले अपने गूगल ड्राइव एकाउन्‍ट को ओपन कीजिये। 
  • My Drive मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये
  • न्‍यू फाइल पर जाईये
  • यहॉ आपको Google My Maps दिखाई देगाइस पर क्लिक कीजिये, क्लिक करने से गूगल मैप ओपन हो जायेगा, आपको जिस भी जगह का मैप सेव करना है, उस जगह को सर्च कीजिये और सेव कीजिये।
  • सेव करने के लिये पीडीएफ फारमेट का आप्‍शन भी दिया गया है।