गूगल ड्राइव से बनायें प्रोफेशनल रिज्यूम या बायोडाटा Create Resume in Google Drive
किसी भी जॉब को पाने के लिये आपके पास रिज्यूम या बायोडाटा का होना जरूरी है, इसलिये इसका अाकर्षक अौर प्रोफेशनल भी होना जरूरी है। रिज्यूम से आपके वर्क स्किल्स और क्षमताओं का पता चलता है, यह अापको भीड से अलग भी बनाता है, लेकिन एक समस्या सबके साथ है कि रिज्यूमे कैसे बनाना है, रिज्यूमे में क्या-क्या होना चाहिये अौर यह किस तरह दिखना चाहिये। इंटरनेट पर ढेरों साइटें हैं जहॉ आपको रिज्यूम बनाने के लिंक दिये जायेगें, लेकिन आप एक बहुत सरल तरीके से, यानि गूगल ड्राइव से भी अपना प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकते हैं। कैसे ? आईये जानते हैं
Ø सबसे पहले गूगल ड्राइव पर लॉगइन कीजिये।
Ø
अब एड्रेसबार में drive.google.com/templates टाइप कर गूगल ड्राइव टेम्पलेट गैलरी में जाईये।
Ø यहॉ अापको कई सारे टेम्पलेट दिखाई देगें।
Ø अब यहॉ दिये गये सर्च बाक्स में "Resume" टाइप कीजिये अौर सर्च कीजिये।
Ø सर्च में आपको कई सारे रिज्यूम टेम्पलेट मिल जायेगें। यह सब बिलकुल फ्री हैं।
इन्हें अासानी से एडिट किया जा सकता है।
Ø अब टेम्पलेट के सामने दिये गये “Use this Template” बटन पर क्लिक कीजिये।
Ø टेम्पलेट ओपन हो जायेगा, आप इसे गूगल डॉक्स में
अासानी से एडिट कर सकते हैं अौर गूगल ड्राइव की सहायता से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Ø टेम्पलेट में वह सभी आवश्यक फील्ड दिये गये हैं जिनकी एक रेज्यूम में
अावश्यकता होती है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें